क्षेत्र पंचायत की बैठक में दी गयी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी

बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जताई गई नाराजगी
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- स्थानीय ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आये दुद्दी विधायक विजय सिंह गोड़ व वाराणसी एमएलसी आशुतोष सिन्हा का ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ व खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।बैठक में सर्वप्रथम एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने पुरानी कार्यवाही को पढ़कर सुनाया एवम पिछले वर्ष में हुए विकास कार्यो के बारे में जानकारी दिया।बैठक में कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,,खाद्य विभाग,विकास विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई।मुख्य अतिथि दुद्दी विधायक विजय सिंह गोड़ ने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल व बिजली है और जब उसी के अधिकारी बैठक में नही आएंगे तो जनप्रतिनिधियों की समस्या का समाधान कैसे हो पायेगा।बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयो पर कार्यवाही होनी चाहिए।ग्राम विकास अधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे हो रहा है ।शासन से ऑनलाइन सर्वे की व्यवस्था की गई है लाभार्थी स्वयं एंड्राएड फोन से अपना सर्वे कर सकता है।बैठक में आजीविका मिशन की जानकारी दी गयी।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार ने क्षेत्र के कुछ कोटेदारों द्वारा राशन दो कांटो से तौलने पर सवाल उठाया और घटतौली का भी आरोप लगाया जिस पर सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज खान ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।बैठक में आये विशिष्ठ अतिथि वाराणसी एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनका हक मिलना चाहिए।उनके क्षेत्र ने यदि कोई कार्य हो रहा हो तो बिना उनकी स्वीकृति लिए कार्य नही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को बीडीओ के माध्यम से पत्र लिखा जाए।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत म्योरपुर में जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार विकास कार्य हो रहे है ।ग्राम पंचायतो में जो कार्य अधूरे है उसकी सूची बीडीओ साहब को दें दें।उन्होंने कहा कि सरकार तमाम योजनाओं चलाकर जनता को लाभ पंहुचा रही है।बैठक में। सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह,एडीओ कॉपरेटिव संतेश राय, जिला पंचायत सदस्य जगधारी गोंड़ प्रेमचन्द्र यादव,,गणेश जायसवाल,,सुधीर कुमार,,बर्फी लाल,इरफान अहमद,अवधनारायण सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे


