अभिषेक त्रिपाठी बने बैडमिंटन टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष, सचिव यामीन मनोनीत

बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 5 फरवरी से

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा के डीसीएफ कालोनी स्थित गेस्ट हाउस में वृहस्पतिवार की देर शाम “दुद्धी बैडमिंटन टूर्नामेंट” के मद्देनजर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बैडमिंटन टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अभिषेक त्रिपाठी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अर्सलान ख़ाँ, सचिव यामीन ख़ाँ को सर्वसम्मति से चुना गया। बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 5 फरवरी से होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति दूर दूर तक के खिलाडिय़ों से सम्पर्क कर खेल का भव्य शुभारंभ कराया जाएगा। बैठक में सलीम ख़ाँ, दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सैयद फैजुल्लाह, सन्तोष जायसवाल, संजू तिवारी, गब्बू खान, आरिफ उर्फ टुन्नू, शिवशंकर, अरविंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



