डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, ड्राइवर सहित दो की मौत

फोटो- डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो
घटना दुद्धी-विंढमगंज मार्ग के घीवही रेलवे क्रासिंग का
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर घिवही रेलवे क्रासिंग पर बीती रात 11 बजे तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराने से ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 5 में किराये का मकान लेकर रह रहे वाराणसी निवासी 36 वर्षीय आशु जायसवाल पुत्र गोपाल जायसवाल अपने पड़ोसी से जाबर गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर उन्ही की बोलेरो लेकर निकला था। किन परिस्थितियों में गाड़ी लेकर घीवही रेलवे क्रॉसिंग पहुंच गया, ये लोगों में चर्चा बनी रहा। देर रात करीब 13 किमी दूर विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीं रेलवे गेट के पास बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।
आशु करीब 6 महीने पूर्व से वाराणसी से आकर दुद्धी में प्राइवेट चार पहिये की गाड़ी बतौर ड्राइवर चलाता था।
ग्रामीणों की सूचना पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन में सवार तीन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने चालक समेत दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। इसमें आशु 36 वर्ष पुत्र गोपाल व अंकित 20 वर्ष पुत्र गोपाल निवासी कुलडोमरी अनपरा सोनभद्र शामिल हैं। हादसे में एक युवक सुरक्षित बच गया। घायलावस्था में विनोद (19) पुत्र अरविंद निवासी बीडर, दुद्धी का सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



