गुरमा, सोनभद्र (ओम प्रकाश)। पेड़ से लटका मिला एक अधेड़ के शव के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनछ का है। बताया जाता है कि राजेंद्र गोंड पुत्र गणेश गोंड उम्र लगभग 35 वर्ष पिछले कई वर्षो से मानसिक रूप से अस्वस्थ था वह शुक्रवार के सुबह पीएसी कैम के नजदीक एक महुँए के पेंड मे रस्सी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली गांव के कुछ लोगो ने यह घटना देख गांव मे हडकंप मच गयी लोगो की भीड़ उमड पड़ी सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पंचनामे की कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे मे लेकर अन्तपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)