विंढमगंज, सोनभद्र (सुमन गुप्ता)। शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के कंपोजिट विद्यालय बुटबेढवा में शुक्रवार को बाल संसद का गठन हुआ। प्रधानमंत्री के पद पर महक कुमारी, खेल मंत्री हर्ष और शिक्षा मंत्री कार्तिक को चुना गया। कुल आठ पदों पर चुनाव हुआ बाल संसद के गठन होने पर शिक्षिका शालिनी कुमारी ने पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मीना मंच व एन क्लब का भी पुनर्गठन हुआ प्रेरक व पावर एंजेल में महक खुशी काजल प्रिया सौम्या ज्योति कोमल तथा अंशिका निर्वाचित हुए। क्लब में सभी कक्षाओं से दो-दो छात्रों को नामित किया गया जिसमें हर्ष कार्तिक महक प्रिया प्रिंस प्रतीक सहित 16 छात्र चुने गए प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि स्कूल में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार तथा नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए बाल संसद का गठन प्रतिवर्ष किया जाता है इसमें विद्यालय के विभिन्न कार्यों के संचालन में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है बालिकाओं में आत्मविश्वास स्वालंबी तथा आत्मनिर्भर बनने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मीना मंच एक अच्छा माध्यम है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों में पर्यावरण जागरूकता जल और संसाधन संरक्षण तथा स्वच्छता को शामिल किया गया है मिशन लाइफ के लिए एक क्लब का गठन कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया जाना है शालिनी गुप्ता अंजू रानी श्वेता जायसवाल चंचल गुप्ता संगीता व पद्मावती देवी में चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया।