म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर।इलाके के मझौली गांव में बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय रामप्यारे पनिका की मूर्ति की स्थापना की गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।रानी दुर्गावती स्थल चौक मझौली में पूर्व सांसद रामप्यारे पनिका की 25वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति की स्थापना की गई।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी
के दुद्धी विधान सभा प्रभारी संजय कुमार गोंड धुर्वे ने मूर्ति का अनावरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि रामप्यारे पनिका ने जो कार्य किए वह अनुकरणीय है।उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने बहुत से काम किए हैं।
इस मौके पर मंडल प्रभारी राम विचार गौतम तथा विधान सभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती, तुलसी राम पनिका,रंजीत जयसवाल बसपा जोन प्रभारी म्योरपुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।