दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार को तड़के सुबह फांसी के फंदे पर लटकते हुए युवक को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह घर के भीतर पंखे में साड़ी के फंदे से लटककर आदित्य 26 पुत्र रामेश्वर निवासी रजखड़ ने आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने फंदे से लटकते हुए देखते ही युवक को दुद्धी सीएचसी लेकर आये, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक चिकित्सकों ने कोतवाली दुद्धी को मेमो के जरिये सूचना दिया है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)