सोनभद्र

25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय कवि शम्भू शिखर, लतुरी लट्ठ, प्रीति पांडेय और इमरान
होंगे आकर्षक का केंद्र

दुद्धी, सोनभद्र। राष्ट्रव्यापी कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत दुद्धी का ऐतिहासिक 38 वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरा इस साल 25 नवम्बर को होने जा रहा है। वर्ष भर श्रोताओं को इंतजार कराने वाली कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में देश के नई नामी गिरामी कवियों एवं शायरों को आमंत्रित किया गया है। कौमी एकता समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि 25 नवंबर को तहसील परिसर में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार रविन्द्र जायसवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रामशकल जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गोंड, विधायक दुद्धी रामदुलार गोंड, सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी, नगर चैयरमैन कमलेश मोहन और एनसीएल के संजीव दीक्षित मौजूद रहेंगे।
अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में हास्य व्यंग के राष्ट्रीय कवि बिहार निवासी शम्भू शिखर, टूंडला से लटूरी लट्ठ, छत्तीसगढ़ से हीरामणि वैष्णों, मध्य प्रदेश से ओज रस के कवि अभिराम पाठक, प्रतापगढ़ से गीत गंधर्व की कवियत्री प्रीति पांडेय, देवरिया से गीतकार मनमोहन मिश्रा, वाराणसी से शायर इमरान बनारसी व श्रृंगार रस की कवियत्री विभा शुक्ला तथा जनपद के अनपरा से वीर रस के कवि कमलेश राजहंस के आने की संस्तुति मिल चुकी है।
आयोजन समिति के सचिव डॉ के0के0 चौरसिया ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह भारत में सांप्रदायिक सद्भाव और विविधता में एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है। कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी ने बताया कि दुद्धी में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का यह 38वां अनुवर्तन है। उन्होंने सभी सुधीजनों से इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनकर, मानस कवियों द्वारा प्रस्तुत देश विदेश की गतिविधियों, राजनैतिक हलचल समेत हास्य व्यंग्य आदि पर आधारित बेहतरीन प्रसंग से लुत्फ़नदोज होने की अपील की है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App