Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

बभनी पुलिस आबकारी विभाग और एसओजी ने 50 लाख के शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

सोनभद्र ( राम आशीष यादव)

बभनी पुलिस आबकारी विभाग और एसओजी ने 50 लाख के शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। बभनी पुलिस व आबकारी विभाग सोनभद्र द्वारा 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर ले जा रहे 01 अदद DCM ट्रक से 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) बरामद।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना बभनी पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, आज दिनांक 24.07.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर म्योरपुर के रास्ते झारखण्ड जा रहा हैं ।

इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा आसनडीह अम्बीकापुर मुख्य मार्ग पर छत्तीसगढ़ बार्डर से 01 अदद DCM ट्रक संख्या HR-45-C-9511 में लोड 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “CLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE GRAIN WHISKY” (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-84/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी अमृतसर (पंजाब) से विक्रान्त नामक व्यक्ति ने शराब लोड करवाकर संदीप नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली तक लाया और मुझे दिल्ली के KMP हाइवे पर DCM ट्रक माल सहित दी गई तथा मुझे बताया गया कि गाड़ी को झारखण्ड ले जाना है जहां बार्डर पर कुछ लोग मिलेंगे जो 4-5 घण्टे में शराब खाली करके गाड़ी वापस कर देंगे । इस कार्य को करने के लिए मुझे एक चक्कर का 50,000/- रुपये मिलते हैं ।

गिरफ्तार आरोपी
1. रोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी चमेच, थाना ठेउग जनपद शिमला (हिमांचल प्रदेश ) उम्र लगभग 25 वर्ष।

वांछित आरोपी
01. विक्रान्त पुत्र अज्ञात, पता-अज्ञात ।
02. संदीप पुत्र अज्ञात, पता- अज्ञात ।

बरामदगी का विवरण-
1. 593 पेटियों मे कुल 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) बरामद ।
2. एक अदद DCM ट्रक संख्या- HR-45-C-9511 ।

गिरफ़्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण
01. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
02. आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
03. थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
04. उप निरीक्षक मेराज खां, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, हे0का0 सतीश पटेल, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र ।
07. हे0का0 भरत यादव, हे0का0 अक्षय यादव थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App