सोनभद्र

नवनिर्वाचित चेयरमैन संग सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय तहसील प्रांगण में शनिवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी ग्यारह सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। सबसे पहले एसडीएम दुद्धी एसपी सिंह ने नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन को शपथ दिलायी। इसके बाद सभी ग्यारह सभासदों निरंजन कुमार, रंजना देवी, सरोज देवी, राकेश आजाद, शाहनवाज, प्रेम नारायण सिंह ,शबनम, धीरज जायसवाल, कानन बाला,आमेश सिंह व शाहिद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामदुलार गोंड़ ने कहा कि जनता ने मोदी व योगी जी के कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए नगर में प्रचण्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन जी को जिताकर कमल खिलाने का काम किया है। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि अब बारी हमारे सरकार की है, जो नगर को सजाने संवारने का काम करेगी। पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि चुनौतियां बहुत हैं, दो वर्ष के कोरोना काल में बजट के अभाव में अपेक्षित कार्य नही हो पाये। लेकिन उन सभी कार्यों को हम सब नये चेयरमैन के साथ मिलकर पूरा करेंगे। नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि यह चुनाव मैनें विकास के नाम पर पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ा। जिसमें हर वर्ग का भरपूर सहयोग व प्यार मिला। खासकर स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति काफी बदतर है। जिसे आमजन के सहयोग से पटरी पर लाने के प्रयास किये जायेंगे। नगर को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए बोर्ड की बैठक में कड़े निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही नगर में स्टेट की खाली पड़ी जमीनों को नगर पंचायत में विलय कराने की हर सम्भव प्रयास करूंगा। ताकि उपयोग नगर व्यवस्थापन में उस जमीन का बेहतर ढंग से उपयोग हो सके। बाईपास सड़क, बस स्टेशन आदि की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
समारोह में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, पूर्व चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल, कमल कानू, रामपाल जौहरी, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल, सीओ दद्दन गोंड़, तहसीलदार ब्रजेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, संतोष जायसवाल, भोला आढ़ती ,देवनरायन जायसवाल,सत्यनारायण सिंह , सुरेन्द्र अग्रहरि, सुरेन्द्र गुप्ता, गोरखनाथ, पंकज बुल्लू सहित नगर के सैकड़ो सम्भ्रांत मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि ने किया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ...
Download App