पोलियो अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत लोगों में पोलियो के प्रति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाली। इसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। रैली को केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएचसी से निकलकर म्योरपुर तिराहे तक जाकर वापस सरकारी अस्पताल हुई। रैली के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को दो बूंद जिदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए 0 से पांच वर्ष उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि दुद्धी क्षेत्र में रविवार से शुरू होने वाले छह दिवसीय इस अभियान में 96 बूथों पर 58 टीमों द्वारा 32266 से अधिक नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ दी जायेगी।