---Advertisement---

विराट रुद्र महायज्ञ में परिक्रमा को उमड़ी भीड़

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

– भिखारी बाबा का भी भक्तो ने लिया आशीर्वाद

– भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

– चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा आयोजन

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में वृहस्पतिवार को चौथे दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई, जिसमे जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ रही तथा हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर उपासना स्थल परिसर में आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ शुरू कराया गया। चौथे दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान हो गया। अहरौरा से आए प्रहलाद मौर्य उनकी धर्मपत्नी उषा मौर्य, सुरेश त्यागी, विशाल, अजय यादव, मुन्ना, छोटू, कृष्णावती आदि ने यज्ञ मंडप में जड़ी बूटी सामग्री से हवन किया। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। मंदिर समिति के संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी ने बताया कि विराट रूद्र महायज्ञ में प्रतिदिन दिल्ली से आए आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज द्वारा रामकथा सुनाई जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चल रहा है, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। इसके अलावा भिखारी बाबा का पूजन करके श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। प्रहलाद विश्वकर्मा, रामलखन मौर्य, राम ब्रिज विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर कई जगहो के इंस्पेक्टर दरोगा हुये इधर से उधर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन ट्रक की टक्कर से टैंपो में सवार दो महिलाओं की मौत, युवक रिफर पॉक्सो एक्ट: दोषी भगवान दास को 10 वर्ष की कैद डीबीए भवन के सामने लगेगी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा: श्याम बिहारी यादव छठ पूजा समिति के अध्यक्ष बने गणेश जायसवाल षड्यंत्र के तहत वरिष्ठ पत्रकार को साजिशन फंसाने का पत्रकारो ने किया निंदा बालू साइट चालू होते ही नगवां और कोरगी में शुरू हुआ वन भूमि और नदियों का दोहन ब्लॉक प्रमुख ने पानी टंकी व सी सी रोड निमार्ण के लिए किया पूजन चला तबादला एक्सप्रेस आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित कई चौकी इंचार्ज हुये इधर से उधर
Download App