सोनभद्र

नशे की चपेट में आने से युवाओं की ज़िंदगी हो रही बर्बाद-सौरभ कान्त पति तिवारी

– राबर्ट्सगंज के ब्राम्हनगर स्थित युवा भारत ट्रस्ट कार्यालय पर युवाओं को नशामुक्ति की दिलाई गई शपथ

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा राबर्ट्सगंज नगर के ब्रम्हनगर स्थित कार्यालय पर वृहस्पतिवार को ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। युवाओ को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि नशे की चपेट में आने से कई युवाओ का जीवन बर्बाद हो रहा है और नशे की वजह से समाज मे अराजकता भी फैल रही है।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों का बड़ा सिंडिकेट हमारे जनपद में काम कर रहा है जिसकी वजह से सबसे पहले युवाओं को नशे की लत पकड़ाई जा रही है और धीरे-धीरे उनको भी इस गोरख धंधे में ढकेल दिया जा रहा है। नशे का सामान न मिलने की वजह से युवा या तो चोरी छिनैती कर रहे है या तो आत्महत्या कर ले रहे है। भरी जवानी में कइयों माताओं ने अपना बेटा खोया है।इसलिए हम युवाओ को नशे से दूर कर स्वावलम्बी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
चन्द्रभान गुप्ता एंव दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी राज सिंह ने कहा कि हम हर हाल में युवाओ को नशे की ओर आकर्षित होने से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान कई वर्षों से चल रहा है जो युवाओ के कल्याण के लिए जारी रहेगा। ब्लॉक सह-मीडिया प्रभारी अंगद कुमार एंव सूरज पाण्डेय ने कहा कि हम सब युवाओ के मार्गदर्शक सौरभ कांत जी से बहुत प्रभावित है और इनके साथ होने मात्र से हमारा मन साफ हो जाता है और अपने देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा अपने आप आ जाता है। उक्त अवसर पर राज,आशीष कुमार,अरुण,कुमार,सूरज,अंगद,सुरेंद्र कुमार,रोहित कुमार,सुनील कुमार ,नैनलाल ,कौशल सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App