सोनभद्र
छेड़खानी के दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। कोतवाली पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़खानी मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा कोतवाली दुद्धी में दर्ज धारा 354 354 ख 506 भादवि में वांछित दो नफर अभियुक्तगण समर सिंह उर्फ एमपी पुत्र सुखी सिंह व हीरालाल पुत्र बदन निवासीगण ग्राम नगवा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में
उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, अपने अधीनस्थ सहयोगी मुख्य आरक्षी जाफर खान व कमलेश यादव शामिल थे।