---Advertisement---

ग्रासिम तरंग महिला मंडल द्वारा मनाया गया 51 वा वर्सिकोत्सव

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड तरंग महिला मंडल द्वारा स्टाफ क्लब में धूमधाम से मनाया गया 51वा वर्सिकोत्सव कार्यक्रम । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री एस एन शास्त्री, श्री आरoके o पाठक, श्री विकास माहेश्वरी, श्री राजीव दुबे, श्री विवेक गुप्ता के अलावा श्रीमती सत्या शास्त्री अध्यक्ष तरंग महिला मंडल, श्रीमती रेनू पाठक सचिव श्रीमती अनीता दुबे, श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्रीमती विजयश्री माहेश्वरी, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती वत्सला वर्मा, श्रीमती जसवीर कौर के संयुक्त प्रयास द्वारा दीप प्रज्वलित के उपरांत किया गया तत्पश्चात संस्थान के तरंग महिला मंडल द्वारा आयोजित 51 वा वार्षिकोत्सव को आकर्षक बनाने हेतु तरंग महिला मंडल के सदस्यों सदस्यावो द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन नृत्य गीत, नुक्कड़ नाटक गीत एवं अन्य रंगमंच कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एसoएनoसास्त्री द्वारा तरंग महिला मंडल द्वारा आयोजित 51 वा वार्षिकोत्सव की सराहना की साथ ही साथ महिलाओं को अधिक से अधिक विकास हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया गया। तरुण महिला मंडल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में संस्थान के अनेकों विभागों के प्रमुखों सहित तरंग महिला मंडल के अनेकों सक्रिय सदस्यवो के उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि श्री एस एन शास्त्री सहित संस्थान के श्री आरoकेo पाठक, श्री विकास माहेश्वरी, श्री राजीव दुबे, श्री विवेक गुप्ता के अलावा तरंग महिला मंडल के अध्याछा श्रीमती सत्या शास्त्री द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती रेनू पाठक सचिव एवं श्रीमती स्वाति गुप्ता उप सचिव द्वारा तरंग महिला मंडल द्वारा वर्ष के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर प्रकाश डालते हुए सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया l

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन संपन्न श्रीराम कथा के नौवें दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन श्रीराम का राज्याभिषेक राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना प्रमुख लक्ष्य- श्रवण सिंह गोंड बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने युवक को जिंदा जलाया, गंभीर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण कल दुद्धी भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड़ का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत Sonbhadra News: बकाया पैसा मांगने पर दुद्धी निवासी युवक को पेट्रोल छिड़ककर जलाया जिला हास्पिटल रेफर हर्षोल्लास से रेणुकूट मे मनाया गया रामनवमी का पर्व निकला विशाल भव्य जुलूस
Download App