YTM आयुर्वेद सेंटर का भव्य शुभारंभ
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) ytm आयुर्वेद कंपनी का फ्रेंचाइजी खुलने से जनता में खुशी देखने को मिला एलोपैथ से दवा खाने से हो रहे कई तरह के बीमारियों को देखते हुए ytm के पोडैक्ट अब रेणुकूट मैं शुक्रवार के दोपहर ytm आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ किया गया जिससे किसी भी बीमारी मे फायदा पहुंचाने वाले ytm कंपनी से आए डायमंड योगेंद्र सिंह ytm गोल्ड पवन दुबे ytm पर्ल अजय सिंह एंड विजय रस्तोगी वाराणसी के द्वारा रेणुकूट ytm कंपनी का फ्रेंचाइजी का शुभारंभ श्याम कंपलेक्स होटल पद्मिनी के सामने शुक्रवार के दोपहर रेणुकूट में किया गया।
जिसका उद्घाटन फीता काटकर डॉक्टर योगेंद्र सिंह नेशुभारंभ किया जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है आयुर्वेद प्रोडक्ट से हर तरह की बीमारियों का इलाज बहुत ही आसानी से होगा किसी भी साइट इफेक्ट की संभावना नहीं है जड़ से ठीक होने का आश्वासन डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने असाध्य से असाध्य बीमारियों का इलाज इस प्रोडक्ट से निदान पाने को बताया कैंसर जैसी बीमारियों का भी इलाज ytm आयोर्वेद से ठीक होने को बताया।