अमिला धाम के बैतरा नदी मे 6 लोगों की नदी मे बहने से मौत
सोनभद्र अरविंद गुप्ता संवाददाता
सोनभद्र के नगवा ब्लाक अंतर्गत थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के बैजनाथ गांव निवाशीओ की शुक्रवार की शाम तेज बारिश के कारण 4 महिलाओं सहित 2 की मौत कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम तेज बारिश के बाद अचानक तेज बहाव होने से छह मजदूर बह गए जिसमें से चार मजदूर के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है कोन थाना क्षेत्र के बैतरा नाला में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव में छह मजदूर बह गए इसमें चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में बरामद हुए हैं जिसमें राजकुमारी 40 पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता 32 पत्नी रमेश अगरिया ,राजमती 10 पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती 22 पत्नी राम विश्वास अगरिया, सभी निवासी गढ़वान थाना रामपुर पर बरकोनिया के निवासी हैं इनके अलावा संतरा देवी 55 पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश 12 पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता है इनकी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है मौके पर कई थानों की फोर्स डटी हुई है और लापता लोगों की गोताखोरों के द्वारा जोर शोर से खोजबीन जारी है