सोनभद्र

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा संवाद कार्यक्रम को बच्चों ने देखा लाइव और लिया सीख

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। तहसील मुख्यालय स्थित सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विद्यालय के बच्चों ने एलईडी टी.बी के माध्यम से लाइव देखा और बहुत कुछ सिख ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बातचीत की और उनके सवालों के उत्तर दिये। करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव पर बच्चों के सवालों के जबाव दिए। ‘एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं’ पर छात्रों को टिप्स दी।प्रधानमंत्री ने घर में मां के मैंनेजमेंट, क्रिकेट की गुगली, पतंग का मांझा, पार्लियामेंट में सांसदों की नोकझोक जैसे उदाहरण देकर बच्चों को समझाया। जब एक छात्र ने एग्जाम में दबाव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘परिवार के दबाव से दबाव में ना आएं। कभी क्रिकेट देखने गए होंगे, तो कुछ बैट्समैन आते हैं तो पूरा स्टेडियम चिल्लाना शुरू करता है, चौका-छक्का।लेकिन वह ऑडियंस की डिमांड के ऊपर चौके-छक्के नही लगाता। लोग चिल्लाते रहें, बैट्समैन का ध्यान बॉल पर ही होता है। बॉलर के माइंड को स्टडी करने की कोशिश करता है। जैसी बॉल है वैसा ही खेल खेलता है। कार्यक्रम के समाप्ति पर सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज के 12 में पढ़ने वाली छात्र शालनी शर्मा अंजली कुमारी व छात्र सौरभ गुप्ता ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा संवाद को सुनकर आत्मविश्वास में काफी बदलाव हुआ है तथा बहुत कुछ सीखने को मिला, आने वाले दिनों में हमारी परीक्षा शुरू होने वाली है जिससे हम बेहतर कर सकते हैं। वही दसवीं में पढ़ रहे सर्वेश कुमार, परिवर्तन चौबे ने कहा प्रधानमंत्री जी बिल्कुल घर के गार्जियन की तरह हम सब को समझाया उनके द्वारा मां का टाइम मैनेजमेंट कितना बढ़िया है।सबसे ज्यादा काम मां ही करती रहती है। किसी काम में उसे बोझ नहीं लगता। उसे मालूम है कि मुझे इतने घंटे में ये काम करना ही है। एक्स्ट्रा टाइम में भी वो कुछ ना कुछ क्रिएटिव करती रहेगी। अगर मां को ढंग से ऑब्जर्व करेंगे तो आपको छात्र के तौर पर टाइम मैनेजमेंट कर लेंगे। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि अपने आप में कभी भी हीन भावना मत पैदा होने दीजिए। अपने अंदर हमेशा आत्मविश्वास को जगाए रखिये।कार्यक्रम के को विराम करते हुए प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान राजन चौधरी,दिलीप पांडेय,मनोज सिंह बबलू, अनुराग त्रिपाठी, सतेंद्र चन्दवंशी, अजय चन्दवंशी, विजय सहित अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल ने किया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App