कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल)।
DA डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा LIC – HFL के सहयोग से चाची खुर्द में किया गया स्वास्थ शिविर का आयोजन जिसमे गांव के लगभग 130 लोगो ने लिया फ्री में दवा। वाराणसी से बुलाए गए डॉक्टर की टीम के द्वारा किया गया लोगो का इलाज और बाटी गई दवाइया। संस्था के समन्यवयक विद्या कांत पाठक ने बताया कि (DA) डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स एवं LIC – HFL के सहयोग से सोनभद्र जिले के पांच गांव कोटा,निगाई,चाची खुर्द, गिधिया तथा डूमर गांव में हृदय परियोजना के तहत सभी पांच गांवों में नाला की साफ सफाई,किसानों को जैविक खेती से जोड़ने के लिए केचुआ खाद तथा टेट्रा बैग, गांव के लोगो के लिए पीने की पानी की व्यवस्था, पर्यावरण के लिए किसानो को 15000 हजार से अधिक पेड़ पौधे दिए जा चुके हैं तथा स्कूलों में बाल पेंटिंग,खेल सामग्री, तथा लाइब्रेरी की स्थापना की जा चुकी है। इस परियोजना में मोहम्मद अज़ीम,एकता कश्यप,प्रतीक गोयल,के साथ उनकी टीम विद्या कांत, ओम प्रकाश,रवि नंदन,सोनू, समलावती, मुलायम सिंह, इमरान तथा इंद्रजीत इस परियोजना को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
डेवलपमेंट अल्टरनेटिव व भारतीय जीवन बीमा के संयुक्त सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
Published on: