शतकवीर दुद्धी के आलोक बने मैन आफ द मैच
आज हिंडाल्को भिड़ेगी रावर्ट्सगंज से
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। टाउन क्लब के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 36वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के वृहस्पतिवार को खेले गए मैच में मेजबान टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने एमसीसी मिर्जापुर को 77 रनों से पराजित कर दिया।
मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव मु.जबीं खान उर्फ बाबू डान ने बताया कि मिर्जापुर टीम के कप्तान अनुराग ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में दुद्धी की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 233 रन बनाये। दुद्धी की ओपनिंग जोड़ी मात्र 16 रन पर ही रजत राज के आउट होने के कारण जल्दी टूट जाने पर प्रथम पायदान पर बैटिंग करने आए आलोक ने पारी संभाली। आलोक ने क्रीड़ांगन के चहुं ओर शाट लगाते हुए 13 चौके और 8 शानदार छक्कों की बदौलत मात्र 53 गेंदों पर 115 रनों की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उद्घाटक बल्लेबाज सृजन ने सात चौके व दो छक्का की मदद से 24 गेंदों पर 44 रन, रवि ने 15 रन व सुमित ने 2 छक्के की मदद से 12 रन बनाए।
मिर्जापुर के गेंदबाजों में अमन ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 49 रन देकर 3 विकेट व पवन को एक विकेट हासिल हुआ।
दूसरी पाली में बल्लेबाजी के लिए उतरी मिर्जापुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। मिर्जापुर के बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज कप्तान अनुराग ने 9 चौके व तीन छक्के की मदद से 63 गेंद पर 67 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके अलावा दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज रोहित ने 4 चौका व एक छक्का की मदद से 35 रन व गोलू ने तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में सुमित ने अपने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा आलोक ने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट व कप्तान रजतराज तथा रवि ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच में गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन व भागीदारी निभाने वाले आलोक को मैन ऑफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह व अभिषेक मसीह के हाथों संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर अहसन जामी व महेंद्र सिंह विक्की, कमेंट्री सलीम खान व वरुण जौहरी व स्कोरिंग राहुल ने किया। शुक्रवार को हिंडाल्को रेनुकूट रावर्ट्सगंज से प्रथम चक्र का मैच खेलेगी।