---Advertisement---

जिला कारागार मे अनूठी पहल कर किया गया रक्तदान

By Ram Ashish Yadav

Published on:

---Advertisement---

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जेल अधीक्षक समेत अधिकारियों, महिला कर्मचारियों ने किया बडे उत्साह के साथ रक्तदान

गुरमा,सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)

जिला कारागार मे अनूठी पहल कर लगभग सभी अधिकारियों/कर्मचारियों समेत महिला स्टोपो ने रक्तदान कर एक अच्छा संदेश देश, प्रदेश मे देने का कार्य किया है। यह पहल गुरूवार के दिन स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर जिला कारागार सोनभद्र एंव उत्सव ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एंव पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।सर्व प्रथम जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव एंव जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे द्वारा रक्तदान किया।पश्चात अन्य अधिकारीयों एंव कर्मचारियों व हेड जेल वार्डर उर्मिला यादव सहित महिला कर्मियो ने सभी ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर मे रक्तदान करने के लिए अधिकारीयों/ कर्मचारियों मे बडी ही उत्साह देखा गया।जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की रक्तदान से संबंधित मिथ्या को दूर करने की कोशिश थी खासकर सोनभद्र जैसे आकांक्षी जिले में जो एनीमिया से ज्यादा ग्रसित लोग रहते है। इससे एक अच्छा संदेश जाएगा जिससे सभी जेलो मे रक्तदान शिविर लगाने की प्रेरणा मिलेगी।ब्लड डोनेशन से गंभीर रूप से घायलो व जरूरत मंद मरीजों को देने से उनकी शेष जीवन जी सकेंगे ।आगे भी जिला कारागार मे रक्तदान कैप समेत अन्य लाभकारी, कल्याणकारी कैंप लगाया जाएगा जिससे जरूरतमंद की मदत की जाएगी।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App