Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

भाजपा सरकार रोजगार और आरक्षण के सफाए पर उतारू है; भाकपा

भाकपा चलाएगी रोजगार बचाओ, आरक्षण बचाओ और भाजपा हटाओ अभियान

सोनभद्र( ओम प्रकाश गुप्ता)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक पटवध स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर रविवार की देर शाम तक पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिन्डालको के सेवानिवृत्त मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में पार्टी की मजबूती और सदस्यता पर जोर देते हुए पार्टी नेताओं ने जनपद में असंगठित मजदूरों के रोटी व रोजगार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में असंगठित मजदूरों के रोजगार को इस भाजपा सरकार में मशीनों द्वारा छिना जा रहा है और यह सब शासन, प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। खनन में लगातार बेखौफ जेसीबी,पोकलेन का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। जनपद का मूल वाशिदां और आदिवासी मजदूर रोटी रोज़ी के लिए अन्य शहरों की ओर लगातार पलायन कर रहा है। भाजपा की सरकार में जनपद के आदिवासियों, वनवासियों और भूमिहीनों को वनाधिकार जैसे

मौलिक अधिकारों का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जहां रोजगार समाप्त कर रही है वहीं दूसरी ओर आरक्षण पर भी कुल्हाड़ी चला रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने यह भी कहा कि यदि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं किया गया तो वह रोजगार ही नहीं बल्कि संपूर्ण आरक्षण प्रणाली का भी सफाया कर देगी । ऐसे में हम कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों को आम जनता को गोलबंद करते हुए लोगों के लिए रोजगार की रक्षा और आरक्षण की सुरक्षा करने के लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ही होगा। जिसके लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ और भाजपा हटाओ अभियान जिले में चलाया जाना है और 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाना है।
पार्टी के नेताओं ने जनपद के आम आवाम से इस कार्यक्रम शामिल होने की अपील किया है।
बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड बसावन गुप्ता, कामरेड विरेन्द्र सिंह गोंड, कामरेड दिनेश्वर बर्मा, कामरेड (डॉ) चंद्रशेखर मौर्या, कामरेड कमला प्रसाद व कामरेड अर्जून चेरो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता कामरेड राजेन्द्र प्रसाद जी ने और संचालन कामरेड अमरनाथ सूर्य जी ने किया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App