पतंजलि योगपीठ संस्थान का मनाया गया स्थापना दिवस
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)पतंजलि योगपीठ संस्थान, भारत स्वाभिमान न्यास एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की 28 वीं स्थापना दिवस स्थानीय काली मंदिर पर गुरुवार को आयोजित हुई। सर्वप्रथम दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ततपश्चात पतंजलि योग समिति के वक्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पतंजलि योग समिति ने आधुनिक युग में योग को जन-जन तक घर-घर तक पहुंचाया है।आध्यात्मिकता के साथ वैज्ञानिकता का समन्वय किया है। चिकित्सा के क्षेत्र में सैकड़ों रोगों को पूर्णत: क्योर करके आयुर्वेद का मान विश्व पटल पर स्थापित किया है।करोड़ों लोगों को रोगमुक्त, तनावमुक्त, नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, हिंसा मुक्त, दुर्विचार, दुर्भावना, दुर्व्यवहार, दोष दुर्बलताओं एवं परिधिनताओं से मुक्त करने का कार्य पतंजलि योगपीठ ने किया है । साथ ही योग, कर्म-योग को उनके जीवन का हिस्सा बनाकर दिव्यता एवं दिव्य जीवन से युक्त किया है। भारत के 600 जिले, 5000 तहसील तथा 2.5 लाख गांव में संगठन का विस्तार किया है। संस्थान के लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से प्रतिदिन समयानुसार योग करने की अपील की जिससे सभी लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। इस मौके पर हीरालाल वर्मा, शिवनाथ प्रसाद, लल्लन प्रसाद, अमित कुमार, पंडित मनीष तिवारी,योग गुरु राकेश साहनी, नीरज जायसवाल, केदारनाथ तिवारी, विजय मोदनवाल, मनी सेठ,संजय जैन, विनोद जायसवाल, गोपाल जी, मुन्ना सिंह, नागेश सिंह,राजेश्वर प्रसाद,मनोज चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।