टैंकर से डीजल चोरी प्रकरण में फरार चल रहे 5हजार इनामिया आरोपी को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र टैंकर से डीजल चोरी प्रकरण में फरार चल रहे 5 हजार इनामिया आरोपी को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल पंकज यादव,हेड कांस्टेबल राकेश सरोज द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 0001/2022 धारा 3(1) उ प्र गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित एवं पुरस्कार घोषित अपराधी मकमूल खान उर्फ नन्हे पुत्र अयूब खान निवासी कन्हई हनुमानगंज प्रतापगढ़,सलीम अहमद पुत्र इश्तखार निवासी ग्राम बैढन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले दिनों एनसीएल दुद्धीचुआ में हो रहे डीजल चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमें से संबंधित 18 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।