बोर्ड की कक्षाएं प्रातः 10:00 से 2:00 तक संचालित होंगी
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवस्थित समस्त बोर्डों के विद्यालयों का समय परिवर्तन करने के आदेश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी किया गया है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश, मंडलीय उपशिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश व जिला विद्यालय निरीक्षकों को सूचित पत्र में अवगत कराया गया है कि अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत छात्रहित में प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के समस्त बोर्ड बोर्डों के विद्यालयों की कक्षाओं को 14 जनवरी तक प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल तक की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।