– राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 5 जनवरी को होगा आयोजन
– ओबरा, रेनुकूट, अनपरा आदि जगहों पर भी होगा आयोजन
एडवोकेट रवि प्रकाश त्रिपाठी जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति सोनभद्र।
सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस 5 जनवरी 2023 वृहस्पतिवार को प्रातः कालीन 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार सोनभद्र में संचालित नियमित योग कक्षा में परम आदरणीय कृपा नारायण मिश्र जी एडवोकेट चेयरमैन एल्डर कमेटी सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। जिसमें सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी एडवोकेट रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदरणीय नरेंद्र कुमार पाठक जी एडवोकेट होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट, महामंत्री आनंद कुमार मिश्र एडवोकेट एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान होगा। उन्होंने सभी योग साधकों, सम्मानित अधिवक्ताओं व समाजसेवियों को कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है | उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिले भर में भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस एकसाथ मनाया जाता रहा है, लेकिन अबकी बार पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से राबर्ट्सगंज के अलावा ओबरा, रेनुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, दुद्धी, बीजपुर आदि जगहों पर मनाया जाएगा।