दुद्धी, सोनभद्र (एम.एसअंसारी)। जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्धारित दुद्धी ब्लाक के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है। अक्टूबर से मार्च तक चलने वाले ऑपरेशन सीजन में दुद्धी को 800 महिला और 50 पुरुष बंध्याकरण का लक्ष्य जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया। दिसंबर तक स्थानीय सीएचसी में लगभग 350 महिलाओं वह पांच पुरुषों का के बंध्याकरण किया जा चुका है। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित बंध्याकरण दिवस के अलावा जब भी आशा व एएनएम केस लेकर आ जा रही हैं तो केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा अपने सहयोगी सर्जन डॉक्टर गिरधारी लाल के साथ मिलकर ऑपरेशन कर दिया जा रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित नसबंदी शिविर में 36 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। केंद्र अधीक्षक व सर्जन डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि 40 नसबंदी की इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिसमें जांच के उपरांत 4 महिलाओं को अयोग्य करार दे दिया गया। शेष बची 36 महिलाओं का सर्जन गिरधारी लाल व सीएचसी प्रभारी डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा सफल बंध्याकरण किया गया।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)