सोनभद्र

बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी तीन दिन की अवधि बढ़ी -अवर अभियंता

बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)

सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन ही शेष बचे थे अब प्रथम चरण के लिए तीन दिन की अवधि बढ़ा दी गई है अब तीन जनवरी तक पंजीकरण ओ टी एस के माध्यम से क्षेत्र के समस्त उपभोक्ता अपना अपना पंजीकरण करवा सकते हैं इस बात की जानकारी बभनी उपकेंद्र के अवर अभियंता बभनी महेश कुमार ने दी है उन्होंने बभनी और म्योरपुर के समस्त कनेक्शन धारी उपभोक्ता से अपील किया है कि इस बढ़े हुए समय सीमा में अपना पंजीकरण करवा कर बिजली बिल में भारी छूट का लाभ उठा लें इस योजना में विद्युत बिल और विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट हेतु बिजली राहत योजना में अगले बढ़े हुए समय सीमा में पंजीकरण करवा कर लाभ प्राप्त कर ले।इस बढ़े हुए समय सीमा में प्रथम चरण के तहत सारी शर्ते और छूट पूर्व की भांति ही रहेंगी ।इस बढ़े हुए समय में अपने अपने बिजली बिल राहत योजना में जुड़कर अपनी बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निदान के लिए ओ टी एस करवाकर अधिक से अधिक बिल माफी योजना का लाभ उठा लें इस बात की जानकारी अवर अभियंता बभनी महेश कुमार ने दी और क्षेत्र के समस्त कनेक्शन धारियों उपभोक्ताओं से अपील किया है कि समय सीमा के अंदर योजना का लाभ प्राप्त ले और अपनी अपनी बिजली संबंधी समस्याओं से निजाद पाने के लिए तत्काल समय सीमा के अंदर ओ टी एस के तहत पंजीकरण करवा ले ताकि समस्त उपभोक्ता को योजना का लाभ मिल सके । उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए डोर टू डोर जाकर उनकी समस्या के समाधान के लिए अपील करते हुए निवेदन किया। साथ ही समस्त बिजली कर्मियों को भी निर्देश दिया है कि क्षेत्र के समस्त कनेक्शन धारियों उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनका सहयोग करते हुए बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण करवाकर उनका सहयोग करें जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सके ।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App