दुद्धी के छात्रों का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर झारखंड में हुआ चयन, खुशी का माहौल

दुद्धी। दुद्धी के दो छात्रों का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर में चयन हुआ है। श्वेता जायसवाल व ज्ञानेश मिश्रा के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। दुद्धी के मलदेवा गांव निवासी श्वेता जायसवाल के पिता विनोद कुमार एक व्यवसायी हैं। उनके भाई लक्की जायसवाल सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। श्वेता जायसवाल ने बताया कि शुरूआत से ही पूरी मेहनत से पढ़ाई में रुचि रही है। मुझे पूरी उम्मीद थी कि ए0एस0ओ0 झारखंड में चयनित होकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय झारखंड में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयन हो गया। चयन होने से गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
वहीँ धनौरा निवासी ओंकार मिश्रा सेवा निवृत्त वन दरोगा का बेटा ज्ञानेश मिश्रा का चयन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय झारखंड में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी में होने से समस्त क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। श्वेता जायसवाल व ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि भविष्य सवारने का एक समय होता है। इसके लिए प्रत्येक छात्र को कठिन एग्जाम से गुजरना पड़ता है। झारखंड सरकार में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी में चयन पाकर अपनी जगह सुरक्षित किया है। जिससे न केवल परिवार बल्कि समूचे क्षेत्र का आशीर्वाद मिला है।



