शक्तिनगर पुलिस और आबकारी ने नशे के खिलाफ अभियान चला 3 क्विंटल लहन नष्ट कर लोगो को नशे से दूर रहने का सलाह दिया

शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर पुलिस और आबकारी ने नशे के खिलाफ अभियान चला 3 क्विंटल लहन नष्ट कर लोगो को नशे से दूर रहने का सलाह दिया।
अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर पुलिस और आबकारी निरीक्षक दुद्धी ने के बस स्टैंड आसपास की बस्तियो मे अवैध कच्ची शराब की तलाश मे सघन दबिश दिया गया। दबिश के दौरान तीन अलग अलग स्थान से 3 क्विंटल लहन बरामद कर नष्ट किया गया।
उसके बाद पुलिस व आबकारी टीम द्वारा स्थानीय बस्ती में निवास कर रहे छोटे छोटे बच्चों, बच्चियों, महिलाओं एवं पुरुषों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा से दूर रहने की शपथ दिलाकर जनमानस को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे
2. एसआई रंजीत कुमार
3. हे का राजू राम
4. हे का राजेश यादव
5. का अमृत लाल
6. का अक्षय यादव
7 आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारी कर्मचारी




