सोनभद्र
मनीष के शतकीय पारी से ओबरा की टीम ने भोजपुर टीम को हराया

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) टीसीडी ग्राउंड पर सोमवार को ओबरा बनाम भोजपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। भोजपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ओबरा की टीम से शानदार शतकीय पारी खेलते हुए मनीष ने 107 रन बनाएं। नीरज 55 व प्रियांशू व साहिल ने 41-41 रन बनाते हुए कुल 280 रनों तक पहुँचाया। भोजपुर की टीम के खिलाड़ी शाहिद ने तीन विकेट सूर्या दो व चिंटू ने एक विकेट हाशिल किया। भोजपुर के बैट्समैन राज प्रताप ने शतकीय पारी खेलते हुए 106 रन बनाएं। राजू ने 35 व सचिन ने 29 रन बनाएं। ओबरा के गेंदबाज नीरज ने 3 विकेट, अनुराग 2, प्रियांशु 2 विकेट हाशिल कर सभी विकेट गिराए। ओबरा की टीम ने भोजपुर के टीम 202 रन पर ही समेट कर ओबरा की टीम ने प्रचंड जीत हासिल किया।



