पिंडारी के लोगों का बनमहरी में बढ़ा दिया नाम, आक्रोश
44 ग्रामीणों को बताया जा रहा बाहरी, पंचायत चुनाव में लाभ लेने का आरोप
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। म्योरपुर विकास खंड की बनमहरी ग्राम पंचायत में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दूसरी ग्राम पंचायत के 44 नामों को बनमहरी में दर्ज किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इन नामों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे तत्काल काटे जाने की मांग की है। म्योरपुर विकास खंड के बनमहरी ग्राम पंचायत में पंचायत निर्वाचन नामावली के प्रकाशित होने के बाद घमासान मच गया है। मतदाता सूची में 44 नाम बनमहरी ग्राम पंचायत के बगल की ग्राम पंचायत पिंडारी के लोगों को शामिल कर दिया गया है। वर्तमान प्रधान सोनिया देवी और ग्रामीणों ने साजिश के तहत नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों को वोटर लिस्ट से वंचित करके दूसरी ग्राम पंचायत के लोगों का नाम शामिल करना गलत है। उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोगों द्वारा साजिशन इसलिए किया गया है कि उसको चुनाव में इसका लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर पंचायत निर्वाचन नामावली के जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों का नाम शामिल किया जाए। उन्होंने कहा मतदान केंद्र 91 और मतदान स्थल 260 प्राथमिक विद्यालय बनमहरी के वार्ड दो, चार, पांच और छः में नाम बढ़ाकर मतदाताओं की संख्या बढ़ा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ के भूमिका की जांच भी होनी चाहिए। ग्रामीणों ने पूरे निर्वाचन नामावली पर सवाल उठाते हुए इसके जांच की मांग की है।


