सोनभद्र
बारकोड से ठगों ने ऐंठे 50 हजार
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी एक युवक से ठगों ने 50 हजार रुपये का ठगी कर लिया। पीड़ित श्याम किशोर यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम टिपर से डाला गिट्टी सप्लाई को लेकर फोन पर बात हुई। व्हाट्सएप पर बार कोड से रुपये लेन देन करने में 50 हजार रुपये कट गए। खाते से मेसेज मिलते ही पीड़ित परेसान हो गया। घटना की सूचना 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।



