आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पे सोये युवक को कमल नयन दुबे ने ट्रेन रुकवा बचाया जान

शक्तिनगर/सोनभद्र आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पे सोये युवक को कमल नयन दुबे ने ट्रेन रुकवा बचाया जान।
शक्तिनगर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि संतोष केशरी पुत्र गोपाल केशरी निवासी खडिया शक्तिनगर आत्महत्या की नियत से खडिया के पास रेलवे पटरी पर लेटा हुआ है। सूचना मिलते ही शक्तिनगर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, का अक्षय यादव, हे का राजेश कुमार सरोज,हो गा चा नागेन्द्र चौबे ने बिना एक पल गंवाए तत्परता, साहस एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डायल 112 पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर आ रही ट्रेन को दूर से रुकवाया और युवक को सुरक्षित रेलवे पटरी से हटाकर उसका जान बचाया।
युवक को सकुशल थाना लाकर उसके परिजनो को बुलाया गया जहा पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। शक्तिनगर पुलिस की इस त्वरित एवं साहसिक कारवाई से एक अनमोल जीवन बच सका। वही इस कार्य से परिजनों ने शक्तिनगर पुलिस का भूरी भूरी प्रशंसा किया।



