सोनभद्र

उद्घाटन मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 28 रनों से दी मात

दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) स्थानीय टाऊन क्लब मैदान पर रविवार को 39वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उदघाटन मैच के रूप में प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। मैच का टॉस प्रशासन एकादश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने 10 ओवर के निर्धारित खेल में 9 विकेट गवांकर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें अश्विनी पटेल ने 13 गेंद पर 2 चौके की मदद 12 रनों की पारी खेली। सर्वेश सिंह ने 11 गेंद पर 15 सर्वाधिक रन का योगदान दिया। मीडिया एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए। प्रभात कुमार एक व भीम जायसवाल ने 3 विकेट अर्जित किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम निर्धारित 10 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 58 रन पर ही सिमट गई। जिसमें मीडिया की ओर से बल्लेबाज करते हुए प्रभात ने 11 गेंद पर सर्वाधिक 11 रनों की पारी खेली।इसके अलावा निशांत ने 10 व बादल ने 14 रनों का योगदान दिया।
प्रशासन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3 विकेट व दीपक ने 2 विकेट अर्जित किया।
पूरे मैच में प्रशासन की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित करने पर मैन ऑफ दी मैच अमित को घोषित कर पुरस्कृत किया गया।कमेंट्री इरफान खिलाड़ी ने किया। अन्त में मुख्य अतिथि व समारोह अध्यक्ष के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वहीं आयोजन कमेटी ने मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया टीम के मैनेजर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App