सोनभद्र

तेज रफ्तार टिपर के अचानक ब्रेक से हादसा, महिला समेत तीन घायल

चोपन/ सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) स्थानीय थाना क्षेत्र के गोठानी गांव के पास तेज रफ्तार टिपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही ऑटो उससे टकरा गई। हादसे में ऑटो सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो टिपर के पिछले हिस्से में घुस गई।जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद चोपन की ओर से एक ऑटो पर तीन लोग सवार होकर भरहरी जा रहे थे। गोठानी गांव के पास आगे चल रही तेज रफ्तार टिपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर वाहन खड़ा कर दिया, जिससे पीछे से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर टिपर से जा टकराई। हादसे में ऑटो चालक प्रीतम मिश्रा (22) पुत्र छोटकऊ राम मिश्रा निवासी भरहरी, सुखपति पाण्डेय (70) पुत्र राम लखन पाण्डेय ग्राम पंचायत चतरवार टोला मदाइन और दुर्गावती (45) पत्नी सुदर्शन पटेल निवासी भरहरी घायल हो गईं। इसी मार्ग से गुजर रहे अगोरी के प्रधान राम प्रताप साहनी ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अपनी निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी और यातायात बाधित रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App