सोनभद्र

एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा, मुकदमा दर्ज

दुद्धी। स्थानीय नगर में एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को 30 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। मामला दुद्धी कस्बा के श्री संकट मोचन मंदिर के समीप जी एल मार्केट कटरा स्थित अंजू श्रृंगार एवं गिफ्ट कॉर्नर दुकान से जावेद अहमद पुत्र निसार अहमद पावर कारपोरेशन एसएसओ/टीजी2 व अशोक कुमार भारती पुत्र पन्ना लाल भारती संविदाकर्मी लाइनमैन दुद्धी की शिकायत स्थानीय कस्बा निवासी नीरज कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 अनिल कुमार गुप्ता के शिकायत ट्रैप कार्यवाही करते हुए तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। शिकायकर्ता नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते एक सप्ताह यह दोनों विद्युत कर्मचारी मुझसे कहने लगे कि कस्बा के रामनगर में नीरज कुमार गुप्ता नाम से कनेक्शन है। मीटर में 84 यूनिट का बिल 60 हजार 173 रुपये हो गया है। जल्दी से बिल जमा करो नही तो स्मार्ट मीटर लगने के बाद जेल जाना पड़ सकता है। बिल संसोधन के नाम पर 38 हजार रुपये का डिमांड किया। जिसकी शिकायत हमने तीन दिन पहले एंटी करप्शन से किया। एंटी करप्शन की संयुक्त टीम मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे मेरे दुकान की चारो तरफ से मुस्तैद थी। विद्युत कर्मचारियों ने रिश्वत के रूप में 30 हजार रुपये ले लिया। जिसमें फिंगर पाउडर के साथ पकड़े गए। एंटी करप्शन की टीम दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर कोतवाली दुद्धी पहुँच कर प्राथमिकी दर्ज कराई। संयुक्त टीम ने कोतवाली पुलिस को अशोक व जावेद को सुपुर्द किया। इकाई/थाना मिर्जापुर मंडल मिर्जापुर एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक अशोक सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, पतिराम यादव मुख्य आरक्षी पुनीत सिंह, मुकेश, आरक्षी सूरज गुप्ता, मुरारी यादव, पीयूष सिंह, सचिन चौरसिया, सर्वेश तिवारी सहित गवाह में जयराम सिंह डीआइओएस, राम जतन राम रेशम उपनिदेशक रहे। प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि एंटी करप्शन निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App