पत्नी की हत्या करने वाला पति शंकर गौड़ को बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बभनी/ सोनभद्र(अजीत पांडेय)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल के नेतृत्व में पंजीकृत मुकदमा धारा 105 बी एन एस में वांछित अभियुक्त शंकर गौड़ पुत्र जीतलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रविवार की रात्रि में शराब के नशे में पत्नी की निर्दई पूर्वक मारकर हत्या करने वाले पति को बभनी पुलिस ने आज दिन मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन रविवार की देर रात चपकी ग्राम पंचायत के बघमड़वा टोला निवासी शंकर गौड़ पुत्र जीतलाल की किसी बात की लेकर अपने विवाद हो गया और नशे में धुत पति शंकर ने बेरहमी से अपने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी और दूसरे कमरे में सोने चला गया सुबह पत्नी की मौत हो गई थी मृतिका के पिता राय सिंह पुत्र धनराज ने बभनी थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने बताया कि पिता राय सिंह पुत्र धनराज की तहरीर पर आरोपी को आज दिन मंगलवार को बभनी तिराहे से गिरफ्तार विधिक करवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल सब इंस्पेक्टर शिव मूरत यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार गौतम मौजूद रहे।


