सोनभद्र
ग्यारह हजार तार टूटने से पुआल में लगी आग मासूम की हुई मौत

बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह चौना गांव में ग्यारह हजार हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया और बगल में स्थित धर्म सिंह के घर के पास रखे पुआल में आग लगने से धर्म सिंह के 13 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद टूटे हुए तार की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े ।ग्रामीणों ने तत्काल सूचना ग्राम प्रधान दिन दयाल जायसवाल को सूचना दी ।और परिजन डायल 112 और एंबुलेंस की मदद से राम प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां चिकित्सकों ने राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया ।और शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।बभनी पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।बताया जा रहा है इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



