सोनभद्र

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों ने किया पैदल गश्त, अतिक्रमण को दी चेतवानी, नाली के बाहर न लगाए दुकान

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा राबर्ट्सगंज शहर में व्यापक पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि नाली के बाहर अपनी दुकानों को न लगाए। अन्यथा पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज में पैदल गश्त कर आमजन से संवाद स्थापित किया गया। मेन चौक, शीतला मंदिर समेत मुख्य मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन जांच की गई।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय ने थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत, क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत, एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग की गई।अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए पुलिस की छवि को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस अभियान का उद्देश्य अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, जनसुरक्षा सुनिश्चित करना तथा पुलिस की जनहितैषी छवि को और मजबूत बनाना है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App