एस आई आर को लेकर हुई कार्यशाला

दुद्धी। नगर के बहुद्देश्यीय हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसआईआर को लेकर बैठक किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूरी तरह अपडेट करने के लिए एक विशेष अभियान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक का समय प्रथम चरण का है। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है ऐसे लोगों का नाम कटवाना, जो दूसरे क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गए हैं या डुप्लीकेट नाम को हटवाना और नए (18 वर्ष के ऊपर) मतदाताओं का वैध नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को एस आई आर अभियान सुनिश्चित किया गया है। सभी कार्यकर्त्ता इस अभियान में मजबूती के साथ लगे। इस बैठक में श्रवण सिंह गोड, कमलेश मोहन चैयरमैन, विधानसभा संयोजक सुरेन्द्र अग्रहरि, प्रेमनारायण सिंह, मनोज सिंह, अंशुमान राय, विनोद जायसवाल, अजय कुमार, प्रवीण जायसवाल आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र चौधरी ने किया।



