सोनभद्र

विभिन्न मांगों को लेकर जुबेर आलम ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी। बुधवार को तहसील में तहसीलदार अंजनी गुप्ता को जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम ने विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल नामित ज्ञापन सौंपा। जुबेर आलम ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कहा कि अति वर्ष के कारण धान, आलू आदि की फसल बर्बाद हुआ है। जिसका आकलन बर्बादी के बदले में किसानों को मुआवजा दिया जाए। धारा 20 की जमीन पर आदिवासियों को वन विभाग का उत्पीड़न रोका जाए। कनहर अमर परियोजना के विस्थापितों को विस्थापित पैकेज दिया जाए कनहर परियोजना बनाने के मुख्य कारण 108 गांव को किसानों को खेतों में पानी देना था परंतु नहर न बनने से किसान वंचित हैं। नहरों का निर्माण कार्य कर सिचाईं हेतु पानी आपूर्ति किया जाए। विद्युत व्यवस्था को ठीक करते हुए विद्युत विभाग को निजीकरण से रोका जाए और दुद्धी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 132 केबीए का सब स्टेशन बनाया जाए। तहसील ब्लाक को अन्य सरकारी दफ्तर में सुविधा शुल्क के नाम पर शोषण बंद किया जाए आदिवासियों की भूमि को बचाने के लिए गैर आदिवासी को रजिस्ट्री के लिए सरकार द्वारा रोक लगा रखा है परंतु आबादी घोषित कराकर बड़े पैमाने पर हो रहे रजिस्ट्री को रोका जाए। हाई कोर्ट पीजीआई अस्पताल एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए एकमात्र सहारा त्रिवेणी एक्सप्रेस था जो बंद कर दिया गया दूसरी ट्रेन दिया जाए ताकि राजधानी सहित स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का 18 किया जाए और रामनगर गेट संख्या 63 अंडरपास बनने जा रहा है गेट नंबर 60 जैसा हालत हो जाएगा रुक जाए और ओवरब्रिज बनाई जाए। दूधी तहसील क्षेत्र के स्वास्थ्य केदो की स्थिति बहुत दायिनी है इस क्षेत्र के नागरिकों को डर-डर इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है स्वास्थ्य केंद्र बल्लबगढ़ मिर्जापुर भुवनेश डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए लाइव एक्सप्रेस अल्ट्रासाउंड इत्यादि को सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर राम चरण रामविलास मोहन जीत सिंह रूपनारायण बृजलाल राधेश्याम अमर सिंह लालमन भागीरथी गजरूप दल शाह गिरजा रमाशंकर सिंह राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App