सोनभद्र

हजारों दीपों की जगमगाहट से रोशन हुआ शिवाजी तालाब

देव दीपावली के भव्य आयोजन से आनन्दित हुए लोग

दुद्धी। सामाजिक-धार्मिक आस्था के प्रतीक के रूप में तहसील मुख्यालय पर विद्यमान शिवाजी तालाब बुधवार की शाम ढलते ही हजारों दीपों के जगमगाहट से गुलजार हो गया। इसके साथ ही नगर के अन्य देव स्थल भी देव दीपावली की रंग में रंगे नजर आये। अद्भुत एवं अलौकिक नजारा शिवाजी तालाब पर देखने को मिला। यहां स्थित ब्रह्मपुत्र, अलकनन्दा, गोदावरी, गंगा, यमुना, सरस्वती, वरुणा, नर्मदा, कृष्णा, कावेरी, अस्सी घाटों के साथ सभी मंदिरों पर मिट्टी के दीये जलाये गये। बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन सपत्निक कुसुम गुप्ता एसडीएम निखिल यादव विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने पूजन करके इसकी शुरुआत की। वहां की स्वर्णिम रोशनी से सराबोर शिवाजी तालाब पर देव दीपावली की आभा देखते ही बन रही थी। मानो स्वयं देव गण भी पूजा की थाल लिए माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु सहित गणपति की आराधना कर रहें हो। चारों ओर दीयों के स्वर्णिम प्रकाश से प्रकाशित नयनाभिराम दृश्य की झलक हर कोई अपने हृदय में रख लेने को आतुर दिखा। इस आयोजन में आये लोगों ने सपरिवार पूजन अर्चन कर दीप दान किया। वही इस अवसर पर कुछ नव दंपत्ति सेल्फी लेते भी नजर आये। बतादें की इस कार्यक्रम का आयोजन तहसील प्रशासन परिवार की ओर से किया जाता है। जिसमें तहसील के सभी कर्मचारी, अधिकारी, कानूनगो सहित लेखपालों की सहभागिता होती है। साथ ही इस आयोजन में श्री रामलीला कमेटी, श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति, युवा स्वर्णकार संघ, दुर्गा पूजा समिति सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनो नेे अपनी सहभागिता दी।

शिवाजी तालाब पर गंगा आरती का दिखा अद्भुत नजारा

दुद्धी। स्थानीय नगर के शिवाजी तालाब पर वाराणसी से आये पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती किया गया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सभी जगह सामाजिक संगठनों और प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। गंगा आरती में कार्यक्रम नायाब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार, संयोजक अरुण कनौजिया लेखपाल संघ अध्यक्ष विनय गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, देवेश मोहन, कमल कानू, कुलभूषण पांडेय, रामपाल जौहरी, वीरेन्द्र चौरसिया, विष्णुकांत तिवारी, चन्द्रिका आढ़ती, अवधनारायण यादव, मनोज तिवारी, राकेश आजाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App