5100 दीपो की रोशनी से नहाया अजीरेश्वर धाम परिसर सहित सरवर तट

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) देव दीपावाली के अवसर पर जरहा स्थित अजिरेश्वर धाम परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं का भव्य श्रृंगार व मन्दिर की सजावट की गईं । वही इकावन सो दीपो से मन्दिर परिसर,अजीर नदी के सरवर तट ,मार्ग आदि दीपो के अलौकिक रोशनी की मनोरम दृश्य से लोग निहारते रहे। साथ ही रिहंदेश्वर, शिव मन्दिर, बेड़ियां हनुमान मन्दिर , दूदहिया माता मन्दिर सहीत अन्य मंदिरो में हर्षोल्लास से देव दीपावली पर दीप जलाकर देव दीपावाली मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियो ने मन्दिर परिसर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाकर चार चांद लगा दीए। मन्दिर परिसर के अलौकिक व अदभुत दृश्य को देखने के लिए क्षेत्रवासियों की जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक कमेटी के अतुल शर्मा, सुरेंदर, अमित ,युवक मंगल दल सेवकाडाड , संघर्ष फ्रेंडस क्लब बखरिहवा की अहम योगदान रहा। इस अवसर पर अजीरेश्वर धाम परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के न्यास कर्ता अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल , आर.के सिंह,त्रिभुवन नारायण सिंह , डा ब्रह्मजीत सिंह ,मुन्ना सिंह , शैलेंद्र सिंह , गोरी शंकर, प्रदीप प्रदीप सिंह ,
राजकुमार सिंह,गणेश शर्मा ,राहुल सिंह सहित सैकडो की संख्या में श्रद्धालु भक्त इस आलौकिक दृश्य के साक्षी बने।



