सोनभद्र

पुलिस अधीक्षक ने शक्तिनगर थाने का निरीक्षण कर राम दरस राम को दिया दिशा निर्देश

शक्तिनगर/सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने किया शक्तिनगर थाने का मुआयना।

शक्तिनगर थाने पहुचकर कप्तान ने शस्त्रागार व अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने एक एक शस्त्रों की बारीकी से जाँच की। अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद शस्त्रो का मिलान कराया। उन्होंने बैरक की साफ सफाई ,मेस में साफ सफाई व चबूतरे की मरम्मत ,शास्त्रो का भौतिक सत्यापन करते हुए संतोष जताते हुए शक्तिनगर थानाध्यक्ष राम दरस राम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया के प्रत्येक आरक्षी को शस्त्रो का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही साथ सीसीटीएनएस का भी जायजा लेते हुए महिलाओ पर होने वाले अपराधो पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।

सोनभद्र कप्तान ने कार्यालय का निरिक्षण करते हुए कहा की अपराध राजिष्टर 4 व ग्राम अपराध राजिष्टर 8 सहित 72 राजिष्टर का अवलोकन कर संतुष्टि जताई। साथ ही नशे के खिलाफ नकेल कसने के लिए शक्तिनगर थानाध्यक्ष राम दरस राम को निर्देश दिए। वहा मौजूद कांस्टेबलो से उन्होने हथियारो के बारे विस्तृत जानकारी लिया। इस अवसर पर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार,बीना चौकी इंचार्ज जितेंद्र सरोज सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App