देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ हनुमान सरोवर छठ घाट

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय बजरंग सेवा समिति के सौजन्य से म्योरपुर छठ घाट पर देव दीपावली का आयोजन किया गया ।इस दौरान सुंदर काण्ड का पाठ किया गया।जल में दीपदान किया गया वहीं पुरे घाट को आकर्षक तरिके सजाया गया ।सायं 6 बजे विधि विधान से छठ घाट पर पूजन अर्चन किया गया पुरा वातावरण हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया,और जमकर आतिशबाजी की गई । इसके बाद जय बजरंग सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का

आयोजन किया गया । जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन सफल जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जयसवाल द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि छठ घाट पर 1100 दीपक जलाए गए हैं ।इस अवसर पर जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ सहित कई वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल,सुजीत सिंह,सुधीर,अंकित जायसवाल ,प्रवीण कुमार, पंकज सिंह,मोनू जायसवाल,होरी लाल पासवान,सुरेश केशरी,डॉ. महेंद्र,रोहित अग्रहरि ,दीपक अग्रहरी,पुष्पेंद्र अग्रहरी,शुभम अग्रहरि,अमित जायसवाल,अमित रावत,सनी सिंह,मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


