ब्रतधारी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर की लोक मंगल की मंगल कामना
क्षेत्र के तालाब-सरोवर श्रद्धालुओं से पटे रहे

दुद्धी। भगवान भाष्कर एवं छठी मईया के कठिन उपासना एवं लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर रविवार को भारी संख्या में महिला एवं पुरुष व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर घर-परिवार एवं समाज की मंगल कामना की। सायं तीन बजे से ही उपासको का रेला नगर के ऐतिहासिक शिवाजी तालाब, लौवा नदी घाट बीड़र, लौवा नदी घाट मल्देवा, धनौरा, कनहर समेत अन्य घाटों पर पहुँचना शुरू हो गया। जो देर शाम तक चला।
घाटों पर बेदी बनाकर, स्थान ग्रहण करने के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने भगवान भाष्कर के अस्त होने के कुछ समय पूर्व से ही तालाब में स्नान ध्यान कर, आराध्य देव की उपासना में जुट गयीं और अर्घ्य देकर उन्हें नमन किया। इस के बाद मंदिरों में भी घंटे-घड़ियालों की गूंज के बीच दर्शन पूजन का क्रम जारी रहा। घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए, कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सीओ राजेश कुमार राय एवं कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गयी थी। जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा स्थापित कंट्रोलरूम से पर्व की महत्वा आदि पर प्रकाश डाला जा रहा था। इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, चेयरमैन कमलेश मोहन, जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, कमल कानू, पंकज कुमार बुल्लू, निरंजन अग्रहरि, दीपक जौहरी आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे। संचालन रामपाल जौहरी, आलोक कुमार अग्रहरि व अविनाश वाह वाह ने संयुक्त रूप से किया।





