शादी के एक माह पहले घर मे हुई लाखों की चोरी
दुद्धी। स्थानीय कस्बा के वार्ड नं 11 में शनिवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित शिव प्रसाद जायसवाल पुत्र रामलगन प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने बताया कि पिता जी का तबियत खराब होने के बाद गढ़वा झारखंड गए हुए थे। घर मे पत्नी व एक बिटिया थे। शनिवार की रात बिटिया को दिल्ली जाना था। मेरे छोटे साले जो दुद्धी में ही रहते हैं। बिटिया को रेलवे स्टेशन छोड़ने गये हुए थे। वापसी में मेरी पत्नी अकेले घर मे न रहकर साले के घर ही रुक गई। घर बिल्कुल सुनसान था। रविवार को दोपहर पत्नी जब घर आई तो दरवाजा का ताला टूटा देख सन्न रह गई। घर के भीतर घुसते ही देखा कि अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरों ने 30 ग्राम मंगलसुत्र, झुमका 10 ग्राम, कान का फूल 10 ग्राम, सहारा सीकरी, अंगूठी 5 ग्राम, सोने की चैन 10 ग्राम, नथिया, चांदी का हँसुली सभी गहने चोरी हो गई। उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुँच कर जायजा लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। पीड़ित शिव प्रसाद जायसवाल ने बताया कि मैं मूल निवासी बागेसोती कचनरवा का रहने वाला हूं। अनपरा थर्मल पावर से रिटायर्ड होने के बाद दुद्धी में जमीन लेकर घर बनाये हुए हैं। घर मे अगले महीने के 24 नवंबर 25 को बड़े बेटे की शादी है। घर मे शादी को लेकर गहने के साथ अन्य समानों की खरीदारी हो ही रही थी। इसी बीच करीब 10 लाख के ऊपर के गहने चोरी हो गई। मुझे तो समझ ही नही आ रहा अब क्या करूँ। ऐसी हालत में हमारे घर के सभी लोग परेसान हैं। घर मे पड़े शादी को देखते हुए लग्न का कार्ड सभी मेहमानों को देना था। मेरा तो मन ही टूट गया। गहने की चोरी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।


