कोतवाली पुलिस ने चारपाई के पाटी से हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुद्धी। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी युवक को लौआ नदी हिरेश्ववर महादेव मंदिर के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला बीते वृहस्पतिवार की रात करीब बारह बजे आपसी झगड़े में उलझ कर दारा पठारी में अपने ममेरे ससुर उमेश पठारी को चारपाई के पाटी से मारकर हत्या कर दिया था। सीओ राजेश कुमार रॉय ने बताया कि पीड़िता तारा देवी पत्नी उमेश पठारी ग्राम मल्देवा ने बताई की 23.45 बजे मेरे पति उमेश पठारी पुत्र दुक्खी निवासी मल्देवा उम्र करीब 52 वर्ष घर के बाहर बीरहा सुनने रामलीला मैदान के लिए निकले थे कि रास्ते में घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर लालती देवी की घर के सामने लालती देवी का दामाद दारा पठारी पुत्र मुन्ना निवासी बेलछ (सलखन) थाना चोपन लालती देवी की माँ को गाली गलौज मारपीट कर रहा था। कि शोर गुल सुनकर मेरे पती बीच बचाव करने लगे तो बीना कीसी कराण दारा पठारी गुस्से मे आकर पास में रखे चारपाई के पाटी से मेरे पती के उपर वार कर दिया। जिससे उनके सिर पर गम्भीर चोटे आई। चीख पुकार सुनकर मैं भी बीच बचाव करने पहुंची तो वो मुझे भी मारने लगा। जिससे मुझे भी चोट आई मौके पर मेरी बहु सुप्रिया पत्नी जितेन्द्र पठारी निवासी मल्देवा और गांव के तमाम लोग आ गये। एम्बुलेन्स बुलाकर मुझे व मेरे पति उमेश के इलाज हेतु सरकारी अस्पताल दुद्धी लाए मेरा इलाज चल रहा है। और मेरे पती की मृत्यु हो चुका है। मेरे पति उमेश का शव मर्चरी हाउस दुद्धी में भेजा गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम में कस्बा चौकी इंचार्ज जय शंकर रॉय, एस आई श्यामजी यादव, हेड कांस्टेबल सर्वेश सिंह, विनय कुमार, लक्ष्मण शंकर यादव ने शुक्रवार को दारा पठारी को चारपाई के पाटी के साथ हिरेश्ववर महादेव मंदिर के समीप गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि दारा पठारी बीते एक सप्ताह से कुछ मानसिक हालात सही नही था। बेलसख्स सलखन निवासी अपने गांव में भी कई लोगों के साथ झगड़ा विवाद कर दुद्धी आया हुआ था। वृहस्पतिवार की देर रात अपने ससुराल पहुँच कर दूसरे के विवाद में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया है।


