भतीजे को तलवार से हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

दुद्धी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर दुद्धी पुलिस ने हत्या के करने वाला अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पच्चू सिंह खरवार पुत्र बुद्धू राम निवासी नगवां किरकिरीया टोला के तहरीर पर हत्या सहित अन्य मुकदमा दर्ज आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
बीते रविवार की देर शाम जीत सिंह खरवार की हत्या उसके ही चाचा छोटू उर्फ छट्ठू पुत्र बुद्धू राम ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार तलवार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दिया था। बीच-बचाव करने पहुँचे परिजनों के साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अभियुक्त घटना स्थल से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने पुनर्वास कालोनी अमवार तिराहा से सोमवार को करीब पौने चार बजे छोटू उर्फ छट्ठू पुत्र बुद्धू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह एसएसआई सुरेश चन्द्र द्विवेदी अमवार चौकी इंचार्ज हरिकेश आजाद हेड कांस्टेबल सीता राम राजेश सिंह आनन्द यादव रहे।


