सोनभद्र

भतीजे को तलवार से हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

दुद्धी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर दुद्धी पुलिस ने हत्या के करने वाला अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पच्चू सिंह खरवार पुत्र बुद्धू राम निवासी नगवां किरकिरीया टोला के तहरीर पर हत्या सहित अन्य मुकदमा दर्ज आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

बीते रविवार की देर शाम जीत सिंह खरवार की हत्या उसके ही चाचा छोटू उर्फ छट्ठू पुत्र बुद्धू राम ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार तलवार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दिया था। बीच-बचाव करने पहुँचे परिजनों के साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अभियुक्त घटना स्थल से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने पुनर्वास कालोनी अमवार तिराहा से सोमवार को करीब पौने चार बजे छोटू उर्फ छट्ठू पुत्र बुद्धू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह एसएसआई सुरेश चन्द्र द्विवेदी अमवार चौकी इंचार्ज हरिकेश आजाद हेड कांस्टेबल सीता राम राजेश सिंह आनन्द यादव रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App